सी ए इंस्टिट्यूट की चंडीगढ़ शाखा ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

CA Institute Organised a Candle March
CA Institute Organised a Candle March: 25 अप्रैल 2025 को, आईसीएआई की एनआईआरसी की चंडीगढ़ शाखा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सेक्टर 35 के इनर मार्केट क्षेत्र में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया।
शाखा अध्यक्ष सीए प्रमोद वत्स ने इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह भयावह घटना कोई सामान्य आतंकी हमला नहीं था, बल्कि यह योजनाबद्ध लक्षित हत्याएं थीं। यह हमारे देश की धार्मिक एकता और सामाजिक ताने-बाने पर सीधा प्रहार है।"
इस शांतिपूर्ण मार्च में कार्यकारिणी समिति के सदस्य सीए प्रतीक पुरी, सीए शुभम मोंगा, सीए आशीषा मित्तल, पूर्व अध्यक्ष सीए प्रेम गर्ग तथा वरिष्ठ सदस्य सीए अश्वनी मित्तल ने भाग लिया। यह आयोजन पूरी तरह से शांति, कानून और सार्वजनिक सुरक्षा का पालन करते हुए संपन्न हुआ, जो पेशेवर समुदाय की एकजुटता और संवेदनशीलता का प्रतीक रहा।