मोहाली की कोर्ट से सुनवाई के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Accused who had Escaped from Police Custody

Accused who had Escaped from Police Custody

थाना 31 पुलिस की कामयाबी।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से स्प्रिंग एक्शन कमानीदार चाकू बरामद।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी,रॉबरी,हत्या का प्रयास,हत्या का कुल 17 मामले दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Accused who had Escaped from Police Custody: यूटी साउथ डिविजन की हरदम एक्टिव मोड़ में रहने वाली थाना 31 पुलिस ने एकं बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हाल ही में मोहाली कोर्ट से सुनवाई के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले 27 वर्षीय रिटू के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एकं स्प्रिंग एक्शन कमानीदार चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार शहर के अलग अलग थानों में आरोपी के खिलाफ चोरी, रॉबरी, हत्या के प्रयास,हत्या के अलग अलग कुल 17 मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 25/54/59 आर्म एक्ट,के तहत एक और मामला दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह और अन्य पुलिस कर्मी 19 अप्रैल को रात करीब 10:45 बजे एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थे।पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस आरा हल्लोमाजरा के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से स्प्रिंग एक्शन कमानीदार चाकू बरामद हुआ। जब उससे कोई लाइसेंस या परमिट दिखाने के लिए बोला तो वह दिखा नहीं पाया।पुलिस ने और गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी रिटू है। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार बीते दिन चंडीगढ़ स्थित बुडैल की मॉडल जेल से पंजाब की मोहाली जिला अदालत में लाया हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। घटना उस समय की है जब यूटी पुलिस आरोपी को पेशी के बाद वापिस जेल ले जाने के लिए सरकारी पुलिस बस का इंतजार कर रही थी। चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने तीन किलोमीटर तक उसका पीछा भी किया था।लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह की शिकायत पर थाना सोहाना पुलिस ने फरार हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस मुलाजिमों को धक्का देकर हुआ था फरार। पुलिस को दी शिक़ायत में हेड कांस्टेबल ने बताया था कि वह और एएसआई नरेश कुमार आरोपी रिटू को बुडैल जेल से सरकारी बस में मोहाली स्थित जिला अदालत में लेकर आए थे। आरोपी के खिलाफ 2023 में जीरकपुर में हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस पार्टी उन्हें मोहाली में उतारने के बाद एक अन्य आरोपी को खरड़ की अदालत में पेश करने चले गई। जबकि वह और एएसआई नरेश रिटू को लेकर मोहाली की अदालत में आ गए। अदालत में आरोपी को पेश किया।और अगली तारीख तय कर दी। इसके बाद वह दोनों उसे लेकर बाहर की तरफ आ गए। बस का इंतजार करने लगे। आरोपी रिटू का हाथ पकड़ रखा था। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर हाथ छुड़वाया।पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि बताया कि वह अदालत कैंपस से बड़ी तेज रफ्तार से निकला।और लखनौर साइड की तरफ भाग गया। पीछा भी किया लेकिन वह जंगल एरिया की तरफ से निकल गया। जिसकी सूचना तुरंत मोहाली पुलिस को दी गई थी।