सिर पर पत्थर से वार कर हत्या का मामला

Murder Case by Hitting the head with a Stone

Murder Case by Hitting the head with a Stone

3 दिन बीत जाने के बाद ना तो आरोपी पुलिस की पकड़ में ना ही पहचान हो पाई।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Murder Case by Hitting the head with a Stone: थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत तीन दिन बीत जाने के बाद सिर पर जोरदार से पत्थर से वार कर हत्या करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। ना ही मृतक की पहचान हो पाई है।जब मामले को लेकर बुधवार शाम के समय पुलिस से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी। वीं केयर फॉर यू और हाईटेक के नाम से जानने वाली चंडीगढ़ पुलिस मामले को सुलझा नहीं पाई।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि पुलिस को बीते सोमवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि सैक्टर 54 स्थित स्कूल के पास जंगल एरिया कच्चे रास्ते के पास खून से लथपथ शव पड़ा है। किसी भारी पत्थर के साथ सिर पर बुरी तरह से वार किया गया है।मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। वही सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची थी।और मौके का मुआयाना किया। सीएफएसएल/फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सबूत एकत्रित किए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सैक्टर 16  अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया था।