पुलिस ने शहर की 5 सब डिविजन में चलाया विशेष चेकिंग अभियान

Police Conducted Special Checking Campaign
चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश।
यह अभियान शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चला।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Conducted Special Checking Campaign: यूटी पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखना और अपराध पर नकेल कसने को लेकर मंगलवार को शाम करीब 6:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर खुद कर रही थी। यह अभियान/फ्लैग मार्च खासतौर पर 5 सब डिविजन के अंतर्गत कॉलोनी क्षेत्र में चलाया गया था।इस अभियान में एरिया के एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
पुलिस द्वारा जेल से रिहा, संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस अभियान का मुख्य मकसद लोगो की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देना।इस चैकिंग ड्राइव में सेंट्रल डिविजन से 133,ईस्ट 57,साउथ 86, साउथ वेस्ट 95, नॉर्थ ईस्ट 50 एसडीपीओ 5,एसएचओ 16,इंचार्ज पुलिस पोस्ट 10, एनजीओ/ओआरएस 180 थे। अभियान के चलते जमानत पर जेल से रिहा हुए सेंट्रल डिविजन से 61,ईस्ट 23,साउथ 15,साउथ वेस्ट 79, नॉर्थ ईस्ट से 23 कुल 201, संदिग्ध से पूछताछ सेंट्रल डिविजन 97, ईस्ट 47, साउथ 115, साउथ वेस्ट 65, नॉर्थ ईस्ट से 191 कुल 515, कॉलोनी एरिया में वाहनों की चेकिंग सेंट्रल डिविजन में 175, ईस्ट 68, साउथ 198, साउथ वेस्ट 65, नॉर्थ ईस्ट 127 कुल 633 की चैकिंग की गई।