ढकोली क्षेत्र में स्थित गुलमोहर ट्रेंड्स सोसाइटी में महिला का हुआ कत्ल, चाकू से किया हमला
- By Vinod --
- Monday, 14 Apr, 2025

A woman was murdered and attacked with a knife in Gulmohar Trends Society located in Dhakoli area
A woman was murdered and attacked with a knife in Gulmohar Trends Society located in Dhakoli area- जीरकपुर (संदीप सिंह बावा)I जीरकपुर । अभी-अभी सूचना मिली है कि ढकोली क्षेत्र में स्थित गुलमोहर ट्रेंड्स सोसाइटी के फ्लैट नंबर 91 में एक महिला का कत्ल हो गया है। जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 51 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला अलकेमिस्ट अस्पताल में पिछले 14 साल से नौकरी करती थी।
मृतका की पहचान दुर्गा बिष्ट पत्नी कैलाश बिष्ट के रूप में हुई है जिसके तीन बच्चे हैं जिनमें से सबसे बड़े लड़के की पिछले वर्ष शादी भी हो चुकी है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब 15 वर्ष से पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे लेकिन बच्चों के कहने पर महिला के पति कैलाश बिष्ट को नवंबर 2024vमें फिर से परिवार में लाया गया था जानकारी के अनुसार पति हर रोज शराब पीने का आदी था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल डेराबस्सी में रखवा दिया है जिसका कल को पोस्टमार्टम किया जाएगा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे कर लिए है और जांच की जा रही है। महिला के शरीर पर 5 से 6 बार चाकुओं से वार किया गया था। मेरी जानकारी के अनुसार पुलिस आगे की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।