अम्बेडकर जयंती पर सेवा भारती द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में टंडन ने लिया भाग

Seva Bharti on Ambedkar Jayanti

Seva Bharti on Ambedkar Jayanti

मोदी सरकार ने अम्बेडकर से जुड़े स्थलों पर बनवाये पंचतीर्थ स्थल : टंडन

चंडीगढ़ 14 अप्रैल,2025 : Seva Bharti on Ambedkar Jayanti:  भारत रत्न  डॉ. भीमराव अंबेडकर  की जयंती के पावन अवसर पर सेवा भारती (पंजीकृत) द्वारा सेक्टर 29, चंडीगढ़ द्वारा सेवा धाम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने विशेष रूप से इसमें हिस्सा  लिया और रक्तदानियों को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया और प्रशंसी पत्र भेंट किये | 

Seva Bharti on Ambedkar Jayanti

इस अवसर पर पूर्व मेयर, जिला अध्यक्ष एवं पार्षद अनुप गुप्ता, देविंदर, पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह, संजय कौशिक, हीरा नेगी, गीता शर्मा, अवि भसीन, नरेश अरोड़ा, दीपक मल्होत्रा, रविंदर रावत, बलविंदर सिंह एवं सिया राम वर्मा भी उपस्थित रहे।

Seva Bharti on Ambedkar Jayanti

 इस अवसर पर बाबा भीम राव  अम्बेडकर को स्मरण करते हुए संजय टंडन ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन दूसरों के लिए समर्पित किया | वे एक भारतीय समाज सुधारक, संविधान निर्माता, और दलितों के अधिकारों के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने अपना सारा जीवन संघर्ष में बिताया जिसके लिए उन्होंने  कई बार मंच से ऐसे भाषण, या विचार व्यक्त किए जिससे प्रेरित होकर युवा जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Seva Bharti on Ambedkar Jayanti

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय में बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया, मध्य प्रदेश में महू, लंदन में बाब साहेब के स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र के मुंबई में चैत्यभूमि का विकास करने का काम बीजेपी की सरकारों ने किया | ये उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है |