30 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, पत्थर के साथ सिर पर वार किया

Body of a 30-year-old Youth was found Soaked in Blood
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Body of a 30-year-old Youth was found Soaked in Blood: थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत सोमवार सुबह सैक्टर 54 जंगल एरिया कच्चे रास्ते में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पता चला कि पुलिस को सोमवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि सैक्टर 54 स्थित स्कूल के पास जंगल एरिया कच्चे रास्ते के पास खून से लथपथ शव पड़ा है। पत्थर के साथ सिर पर बुरी तरह से वार किया गया है।मामले की सूचना पाते ही एरिया के एसडीपीओ थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर चिरंजीलाल, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल सिंह,ऑपरेशन सैल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल की टीमें और सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।और मौके का मुआयाना किया। मामले को लेकर जल्द और अपडेट दे दी जाएगी।