डॉ. अंबेडकर की बदौलत संविधान में मिला समानता व स्वतंत्रता का अधिकार : रेखा शर्मा

Equality and Freedom in the Constitution

Equality and Freedom in the Constitution

संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर केंद्र सरकार काम कर रही : राज्यसभा सांसद 
राज्य स्तरीय  डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वी जयंती पर पदयात्रा का आयोजन 

पीआईबी-चंडीगढ़, 13 अप्रैल। Equality and Freedom in the Constitution: राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि डॉ. बी.आर. अंबेडकर की बदौलत देश को ऐसा संविधान मिला, जिसमें स्वतंत्रता और समानता जैसे मूल्यों के तहत सभी नागरिकों — चाहे वे किसी भी जाति, धर्म या लिंग के हों — को समान अधिकार प्राप्त हैं।"

राज्यसभा सांसद संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की 135वीं जयंती पर आयोजित पद यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर पंचकूला में राज्य स्तरीय पद यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केंद्र संगठन हरियाणा चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. गुरमेल सिंह बाजवा द्वारा की गई।

Equality and Freedom in the Constitution

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया, जो उस समय किसी भी देश के पास नहीं था। स्वीडन में महिलाओं को वोट का अधिकार नहीं था, लेकिन हमारे संविधान में पुरुष, महिला और जाति-वर्ग को बराबरी का दर्जा दिया गया। संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर केंद्र सरकार काम कर रही है। बाबा साहेब के जन्म से जुड़ी पांच जगहों का पंचतीर्थ की उपाधि दी गई, जहां हर देशवासी उनके जीवन और कार्यों को आसानी से समझ सकता है। अनुसूचित जाति और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए एकलव्य स्कूल बनाए गए, जहां पर मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है। 

Equality and Freedom in the Constitution

एसीएस श्री विजेंद्र कुमार ने युवाओं को भारतीय संविधान के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार को आगे बढ़ाना होगा।

पद यात्रा राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर 26 पंचकूला से प्रारंभ करके डॉ. भी आर अम्बेडकर चौक सेक्टर 26 पंचकूला पर समाप्त हुई, जिसमें लगभग सभी 550 युवाओ ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। नेहरु युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री प्रदीप कुमार ने  कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  सभी युवाओं एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।