नहाने गया युवक वापिस नहीं लौटा, परिवार ने देखा तो फंदे से झूल रहा था

Young Man who went to take a Bath did not Return

Young Man who went to take a Bath did not Return

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Young Man who went to take a Bath did not Return: शनिवार को सेक्टर 25 में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब 22 वर्षीय युवक नहाने गया तो वापिस नहीं लौटा। जब परिवार परिवार वालों ने देखा तो उनका बेटा फंदे से झूल रहा था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतार कर सैक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान सैक्टर 25 निवासी 22 वर्षीय सागर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि सागर अपने परिवार सहित रहता था।और सेक्टर 35 स्थित हाउस कीपिंग का काम करता था। शनिवार को सागर दोपहर करीब दो बजे परिवार वालों को बोल कर गया कि वह घर की फर्स्ट फ्लोर पर नहाने जा रहा है। जब वह काफी समय बीत जाने के बाद नहीं लौटा तो परिवार वालों ने वाशरूम का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुल।जब जोर से धक्का मार तो देखा कि सागर फंदे से झूल रहा था। जिसके चलते घर में हड़कप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा।जांच जारी है।