श्री दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती

Mahavir Jayanti 2025
प्रात:काल भगवान महावीर स्वामी जी का किया गया जलाभिषेक
शोभायात्रा के जरिये भगवान को विहार के लिये ले जाया गया सेक्टर 28 के श्री पाश्र्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर
श्रद्धालु खुशी में सराबोर दिखे, गाये भजन व किया नृत्य
चंडीगढ़, 10 अप्रैल: Mahavir Jayanti 2025: श्री दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 27बी में भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक दिवस बड़े श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक पूजा और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। सेक्टर 27-बी में श्रद्धालु खुशी में सराबोर दिखे और वह भक्ति गीतों पर खूब झूमे। कार्यक्रम का आरंभ, प्रात: 6.30 बजे भगवान महावीर स्वामी जी के अभिषेक के साथ किया गया।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसमें समाज के बच्चों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ भगवान को पालना झुलाकर किया गया। वृद्धि जैन ने अपने व्याख्यान में भगवान महावीर के उपदेशों से अवगत कराया। प्रीती जैन एवं आशी जैन ने भजनों पर नृत्य किया। तत्पश्चात भगवान् को रथ में विराजमान करके मंदिर जी सेक्टर 27बी से जैन श्वेताम्बर मंदिर सेक्टर 28 के लिए बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।
सेक्टर 28 के मंदिर में रथ यात्रा का स्वागत करने के लिए अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष हिमांशु जैन, पूर्व अध्यक्ष संजय जैन एवं अन्य उपस्थित थे। प्रदीप जैन ने एक भजन पेश किया एवं सुशील जैन ने अपने व्यक्तव्य में सभी को शुभकामनायें दी एवं सभी को एकजुट रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद यहां कुछ देर रुकने के बाद रथ यात्रा वापिस श्री दिगंबर जैन मंदिर, 27-बी में दोपहर 12.30 बजे पहुंची। तत्पश्चात पांडुकशिला पर भगवान् का अभिषेक करके मंदिर में वापस उन्हें विनयपूर्वक विराजमान किया गया। मंदिर जी परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन सोसाइटी (रेजिस्टर्ड ), जैन मिलन चंडीगढ़ एवं श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पंचकूला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन एवं महामंत्री संत कुमार जैन ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आदर्श जैन, सचिव संत कुमार जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री शरद जैन, आशीष जैन, कैशियर राजबहादुर जैन, ज्वाइंट कैशियर नीरज जैन, करुण जैन, रमेश जैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।