कुमाऊँ सभा चंडीगढ़ कार्यकरणी की सैक्टर 16 पंजाब कला भवन में हुई बैठक

Kumaon Sabha Chandigarh Executive Meeting

Kumaon Sabha Chandigarh Executive Meeting

Kumaon Sabha Chandigarh Executive Meeting: कुमाऊँ सभा चंडीगढ़ कार्यकरणी की बैठक सैक्टर 16 पंजाब कला भवन में प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में हुई मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुददों पर विचार विमर्श किया गया व जैसे कि सभा की आम सभा मई 2025 में करवाना, व सभा द्वारा होली मिलन समारोह के दौरान प्रकाशित कुमाऊँ दर्पण समारिका का वितरण‌ करने के बारे में चर्चा करी गई  व सभा द्वारा दूसरा अन्तर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता करने के बारे चर्चा व होली मिलन समारोह का आय व्यय का विवरण कार्यकरणी के पटल पर रखा गया सभी‌ समस्यों ने ध्वनि मत से होली मिलन समारोह का आय व्यय को पास किया और आम सभा (AGM) वाले दिन समारिका का वितरण किया जायेगा जिन सज्जनों का समारिका में लेख, फोटो और विज्ञापन छपे है उनको समारिका नि: शुल्क दी जायेगी  आम कुमाऊँनी जनता को समारिका सौ रूपये प्रति ( एक सौ रूपये) के हिसाब से वितरित की जायेगी  बैठक  में सभा के महासचिव दीपक परिहार,सचिव राजेन्द्र सिंह नगरकोटी, सलाहकार दर्शन कोरंगा, कोषाध्यक्ष नरायण सिंह रावत,भूपिंदर सिंह रावत, कैलाश फुलारा, नरेंद्र सिंह रावत ,दलीप चौहान, रमेश, हरिश कोरंगा,  मनीश वोरा आदि सहस्य गण मौजूद रहे।