BREAKING
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई; प्रति लीटर इतने रुपये की बढ़ोतरी की गई, आज आधी रात से प्रभावी होगी यह बढ़त प्रेमानंद महाराज हुए AI का शिकार; आश्रम की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी, लोगों को किया गया सावधान, देखिए क्या है मामला? भारतीय शेयर बाजार में मचा कोहराम; मार्केट खुलते ही बहुत बड़ी गिरावट, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे, ट्रंप के टैरिफ का भीषण असर देश में ED का बहुत बड़ा एक्शन; 700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ताबड़तोड़ रेड, दिल्ली-यूपी और मुंबई तक एक साथ छापेमारी राष्ट्रपति मुर्मू पुर्तगाल और स्लोवाकिया की यात्रा पर रवाना, क्या है इस दौरे का मकसद?

भाजपा स्थापना दिवस पर संजय टंडन ने परिवार सहित अपने निवास पर फहराया पार्टी का ध्वज

BJP 46th Foundation Day

BJP 46th Foundation Day

संजय टंडन ने अपने निवास पर परिवार सहित फहराया भाजपा का ध्वज

चंडीगढ़, 6 अप्रैल। BJP 46th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री संजय टंडन ने अपने सेक्टर 18 स्थित आवास पर पार्टी का ध्वज फहराकर स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया टंडन, पुत्र सारांश टंडन एवं सत्यम टंडन, पुत्रवधू महिमा डोगरा टंडन, पौत्री मिराया टंडन और आर्या टंडन भी उपस्थित रहीं।

टंडन ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि मेरे लिए एक विचार, एक संस्कार और एक परिवार है, जिसने मुझे जनसेवा का मार्ग दिखाया और जीवन का उद्देश्य स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि निरंतर जनसेवा, राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति हमारी निष्ठा और प्रेरणा का प्रतीक है।

इस अवसर पर भाजपा के कई समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें मंडल अध्यक्ष जतिन नागपाल, डेज़ी महाजन, पूर्व मंडल अध्यक्षा सुमिता कोली, जितेंद्र चोपड़ा, संजय हांडा, हरमेल सिंह, धर्मेंद्र, राजेंद्र शर्मा, महामंत्री अंकुर विशिष्ट, हरमन मेहता, अनु सिंगला, रीटा शर्मा और अमरजीत पाली शामिल रहे।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा, सेवा और संगठन के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।