सडक़ के बराबर में खोदा दस फुट गहरा गड्ढ़ा, हादसे का इंतजार

Dug Alongside the Road

Dug Alongside the Road

तीन तरफ  की सडक़ के मिलन के पास पैदल चलते कोई भी राहगीर गिर सकता है

चंडीगढ़, 2 अप्रैल (साजन शर्मा): Dug Alongside the Road: चंडीगढ़ नगर निगम के अजब कारनामे हैं। निगम ने शहर के सेक्टर 29 डी में रोड के साथ करीब दस फुट गहरा गड्ढ़ा खोद रखा ह,ै जिससे  कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। पैदल चलता कोई भी राहगीर इस गड्ढे में गिर सकता है। संकरे खुदे गड्ढ़े में नीचे पानी भी भरा हुआ है। छह फुट लंबा इंसान इस गड्ढ़े में पैदल चलते आसानी से समा सकता है। खासतौर से अंधेरे में गिरने की अधिक आशंका है क्योंकि यहां न तो कोई चेतावनी का बोर्ड लगवाया गया है और न ही रोशनी का कोई प्रबंध है। खुदा न खास्ता अगर निगम की ओर से परमिशन देकर किसी फोन कंपनी द्वारा खुदवाए गये इस गडढ़े में कोई गिरा तो इसमें कोई गिरा तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।  दैनिक अर्थप्रकाश न्यूजपेपर व चैनल की बिल्डिंग के ठीक सामने गेट के साथ ही निगम ने एक मोबाइल कंपनी को गड्ढा खोदने की इजाजत दी है। करीब दस दिन से इस खुदे हुए गड्ढ़े में न तो कोई तारें इत्यादि डाली जा रही हैं और न ही इसे बंद किया जा रहा है। कंपनी किसी हादसे का इंतजार कर रही है।

Dug Alongside the Road

दस फुट गहरे गड्ढ़े में अच्छा खासा पानी भी भरा हुआ है क्योंकि देखने पर ऐसा लग रहा है कि पानी या सीवरेज इत्यादि की पाइप नीचे से गुजर रही है। नगर निगम फोन कंपनियों या एलपीजी पाइपलाइन डालने वाली  कंपनियों को सडक़ें खोदने की परमिशन तो दे देता है लेकिन इसका संबंधित विभाग मौके का जाकर कभी जायजा नहीं लेता जिसके चलते कंपनियां अपनी पूरी मनमानी करती हैं। बीते दिनों कई ऐसे हादसे पेश आए जिसमें कंपनियों ने गड्ढ़े खोद दिये और जहां हादसे भी हुए। खुदाई के दौरान कई जगह तो एलपीजी कंपनियों के जमीन में डाले पाइप टूट गए जिससे गैस का रिसाव भी हो गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा पूरे क्षेत्र में एलपीजी पाइप लाइन में आग लग सकती थी। अब निगम अर्थप्रकाश बिल्डिंग के पास भी खुदे गड्ढ़े में किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। यहां बता दें कि इस गड्ढ़े के ठीक सामने तीन और जाने वाली सडक़ों का मिलन है जहां पार्क की ओर भी पैदल रोजाना सैर करने वाले बड़ी तादाद में आते जाते रहते हैं। अर्थप्रकाश बिल्डिंग से निकलते वक्त गेट के साथ ही मिट्टी का भी बड़ा सा ढ़ेर लगा दिया गया है। यहां से गाड़ी निकालने और अंदर ले जाने में भी  दिक्कत हो रही है। गड्ढ़ा खोदने वाली कंपनी और नगर निगम के अधिकारी इसमें बेपरवाह हैं।