सड़क हादसे में गाड़ी में सवार युवती समेत तीन की मौत

Three People Travelling in a Car Died in a Road Accident
दो मृतक युवक पीयू के छात्र थे। गाड़ी चालक जख्मी।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Three People Travelling in a Car Died in a Road Accident: रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास चंडीगढ़ से कुराली की तरफ जा रही एक कार सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में तीन युवकों सहित एक युवती शामिल थी। मोहाली के थाना माजरी इलाके में बूथगढ़ लाइट पाइंट के पास यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।इस कार में सवार एक युवती और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक चश्मदीन ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार के चलते आगे अचानक स्पीड ब्रेकर आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। वही पुलिस का कहना है कि गाड़ी चालक अभी अपने बयान देने में असमर्थ है। जो भी कारवाई होगी की जाएगी।घटना में मृतकों की पहचान पंजाब यूनिवर्सिटी के फारेंसिक साइंस के छात्र शुभम,एक युवती और ह्यूमन जिनोम विभाग के पूर्व छात्र सौरभ के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान मानवेंद्र फारेंसिक साइंस के छात्र के रूप में हुई है। तीनों मृतकों के शवों को मोहाली के फेस- छह स्थित स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। मामले को लेकर पीड़ितों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।पुलिस मामले को लेकर हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।