सौरभ दुग्गल नलिन आचार्य को हरा कर चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने
Saurabh Duggal became the President of Chandigarh Press Club
अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़, 30 मार्च। Saurabh Duggal became the President of Chandigarh Press Club: स्पोर्ट्स गांव चेनल के सौरभ दुग्गल को 2025-26 सेशन के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। उनके पैनल ने वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान- l, उपप्रधान ll, संयुक्त सचिव-ll और कोषाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग चली। क्लब के 739 वोट में से 624 वोट पोल हुए। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक काउंटिंग चली। हालांकि इस बार दुग्गल पैनल को 198 पैनल वोट मिले वहीं अनिल पैनल को 169 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि 1980 में स्थापित चंडीगढ़ प्रेस क्लब 1984 से हर साल चुनाव करवाता आ रहा है। सौरभ दुग्गल को 360 वोट मिले और उन्होंने नलिन आचार्य को 100 वोटों से हराया। नलिन आचार्य अध्यक्ष पद हार गए, लेकिन उनका गुट सचिव और संयुक्त सचिव-l के पदों पर कब्जा करने में सफल रहा। उमेश शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुखबीर सिंह बाजवा को 70 मतों से हराकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उपप्रधान- l के पद पर अर्शदीप अर्शी ने 318 मत हासिल किए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी आरती अग्निहोत्री को 16 मतों के अंतर से हराया। पंजाबी ट्रिब्यून के अमरप्रीत सिंह ने 314 मत लेकर उपप्रधान - ll जीत दर्ज की। उन्होंने प्रतिद्वंदी अजय सुरा को 13 मतों के अंतर से पराजित किया। महासचिव पद पर दैनिक जागरण के राजेश ढल ने जीत दर्ज की। उन्होंने दैनिक ट्रिब्यून के डा. जोगिंदर सिंह को पराजित किया।
नलिन आचार्य समूह से अजय जालंधरी 6 मतों से सचिव चुने गए। उन्हें 307 मत पड़े और टाइम्स ऑफ इंडिया के पवन कुमार को 301 मत पड़े। 16 मत इनवेलिड घोषित किए गए। संयुक्त सचिव-I के लिए पंजाबी ट्रिब्यून के मुकेश अटवाल विजयी रहे। उन्होंने 11 मतों से अपने प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को शिकस्त दी। उन्होंने 312 मत और सतीश ने 301 मत प्राप्त किए। संयुक्त सचिव-ll के लिए प्रभात कटियार ने 316 मत लेकर जीत हासिल की। उन्होंने जय सिंह छिब्बर को 14 मतों के अंतर से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि दुग्गल पैनल के लिए यह लगभग एक बड़ा बदलाव रहा, जो पिछले साल पैनल वोटों के मामले में प्रतिद्वंद्वी खेमे से पीछे रह गया था, क्योंकि इस साल इसने न केवल अंतर को पाटा बल्कि प्रतिद्वंद्वियों से आगे भी निकल गया।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद उनकी प्राथमिकता एक्टिविटी को बढ़ावा देना, मीडिया से संबंधित वर्कशॉप, सेमिनार और लेक्चर आयोजित करना, देश विदेश के प्रबुद्ध पत्रकारों को प्रेस क्लब में रूबरू करवाना है, ताकि युवा पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियों की समझ हो। फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर प्रेस क्लब में ही पत्रकारों के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू कराए जाएंगे। क्लब के सदस्यों तथा उनके परिजनों के लिए खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन किया जाएगा।आईओआईओ