चंडीगढ़ में पूर्व जस्टिस निर्मल यादव कैशकांड में बड़ा फैसला; CBI कोर्ट ने किया बरी, जज रहते 15 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप था

Former Justice Nirmal Yadav

Former Justice Nirmal Yadav Cash Corruption CBI Court Verdict Today

Former Justice Nirmal Yadav: इस समय जस्टिस यशवंत वर्मा कैशकांड की चर्चा पूरे देश में ज़ोरों पर है। जहां इस बीच ही चंडीगढ़ में 17 साले पुराने एक जस्टिस कैशकांड में बड़ा फैसला आया है। दरअसल, CBI कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस निर्मल यादव को कैशकांड के मामले में बरी कर दिया है। पूर्व जस्टिस निर्मल यादव पर भ्रष्टाचार के मामले में 15 लाख रुपये रिश्वत घर पर लेने का आरोप था।

आरोप था कि, 2008 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज के तौर पर काम करते हुए निर्मल यादव 15 लाख रुपये नकद लिए। उस दौरान 15 लाख रुपये की रिश्वत की कहानी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। न्यायपालिका पर सवाल खड़े हो गए थे। हालांकि, जांच में यह पाया गया कि, 2008 में जस्टिस निर्मल यादव के घर 15 लाख रुपये रिश्वत की रकम गलती से पहुंची थी।