पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी चालक को पिकअप गाड़ी समेत किया काबू

Police Arrested the Driver accused of Illegally Supplying Liquor
थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी चालक को पिकअप गाड़ी समेत किया काबू
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से अवैध रूप शराब 193 बॉक्स बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Driver accused of Illegally Supplying Liquor: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की टीम को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी महिंद्रा पिकअप गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी से कुल 193 शराब के बॉक्स जिसमें दो प्रकार के ब्रांड यानी इंपीरियल स्टाइल ब्रांड के 98 बॉक्स और ऑल सीजन व्हिस्की के 95 बॉक्स अवैध आपूर्ति बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के जिला भिवानी के रहने वाले 35 वर्षीय रविन्द्र कुमार के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना आईटी पार्क के प्रभारी इंस्पेक्टर जुलदान सिंह की टीम शुक्रवार 5.45 मिनट पर पैट्रोलिंग कर रही थी। पटोलिंग के दौरान जब पुलिस एल/पी आईटी पार्क के पास पहुंची तो उन्होंने पार्किंग में एक महिंद्रा बोलेरो पिक-अप लोडेड ट्रक देखा। शक होने पर ट्रक की जांच की तो उसमे शराब भरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।वही थाना प्रभारी का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में अपराधिक वारदात या फिर नशीले पदार्थों के आलावा अवैध रूप से शराब की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शेगी। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।