दिगम्बर जैन समाज का प्रतिनिधि मण्डल श्री गुलाबचन्द कटारिया माननीय राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ़ से मिला 

Delegation of Digambar Jain community

Delegation of Digambar Jain community

Delegation of Digambar Jain community: आज दिनाक 27-3-2025 को दिगम्बर जैन समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल श्री गुलाबचन्द कटारिया  माननीय राज्यपाल, पंजाब एवं प्रशासक चण्डीगढ़ से मिला जिसमे समाज  ने श्री राज्यपाल महोदय को 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिये आमन्त्रित किया तथा उनसे यह निवेदन किया कि अहिंसा के पुजारी 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर गैजेटेड हॉलिडे  घोषित किया जाये तथा चण्डीगढ़ में कत्लखाने व मीट की दुकाने बन्द करवाने का निवेदन भी किया। यह भी निवेदन किया कि फतेहगढ़ साहिब में जहाज हवेली के  नवीनीकरण के दौरान दीवान टोडरमल जैन से नाम पर एक स्मारक का निर्माण किया  जाये ताकि आने वाली युवा पीढ़ी को इतिहास के बारे में जानकारी मिल सके तथा भविष्य में सिख एवं जैन भाईचारा बना रहे।