पुलिस ने चोरी के एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर होटलों से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में आरोपी को किया काबू
Police arrested the accused for Stealing Mobile Phones
इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम को बड़ी कामयाबी।
20 मोबाइल फोन बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused for Stealing Mobile Phones: यूटी पुलिस की ईस्ट डिविजन के थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने चोरी के एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर अलग अलग होटलों मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बहलाना के रहने वाले परम पाठक के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कुल 20 मोबाइल फोन बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस और भी खुलासा कर सकती है।जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ ईस्ट दिलबाग सिंह की सुपरविजन में थाना इंडस्ट्रियल एरिया के प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह भुल्लर की टीम ने गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पता चला कि पकड़ा गया आरोपी अल सुबह करीब 4 बजे चोरी करने के लिए निकलता था। पहले होटलों में सो रहे कर्मी को चेक कर फिर मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। थाना इंडस्ट्रियल पुलिस ने मामले को सुलझा कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस। मामले को लेकर और भी बड़ा खुलासा कर सकती है।