पुलिस ने देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस समेत दो आरोपियों को किया काबू

Police Arrested two accused with a Country-made Pistol
पकड़े गए दोनो आरोपी मेरठ में एक कंपनी में तैनात थे।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two accused with a Country-made Pistol: यूटी पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस रखने के मामले में कंपनी में तैनात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान यूपी के जिला बागपत के रहने वाले 27 वर्षीय गौरव जो कि एक कंपनी में काम करता था। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया। जबकि यूपी के जिला शामली के रहने वाले 25 वर्षीय आरोपी रॉकी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद किया।आरोपी रॉकी भी यूपी स्थित मेरठ की एक कंपनी में कार्यरत था। पकड़े गए आरोपी रॉकी की योग्यता बीए और गौरव की 12वी है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम रविवार को सैक्टर 56 में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो उक्त युवक जिनके पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस है।वह सेक्टर-56 ए/बी टीपॉइंट के पास खुले मैदान में बैठे हैं। उस गुप्त सूचना पर, दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया।आरोपी गौरव व रॉकी का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:- पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि कंपनी मेरठ (यूपी) में कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने 5 करोड़ 26 लाख रुपए का गबन किया। इस संबंध में उनके खिलाफ थाना-बड़ौत (यूपी) में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है। उनके परिवार के सदस्यों को थाना-बड़ौत द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा दोनों आरोपी गौरव व रॉकी उक्त मामले में फरार हैं।कार्यप्रणाली:- विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करना।