गोल्ड चैन स्नैचिंग करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय

Gold Chain Snatching Gang Active in the City

Gold Chain Snatching Gang Active in the City

नहीं सुलझा कोई मामला।
मोटर साइकिल सवार शातिर आरोपी महिला के गले में पहनी गोल्ड चैन छीन कर फरार। मामला दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Gold Chain Snatching Gang Active in the City: ब्यूटीफुल सिटी में वी केयर फॉर यू के नाम से जानने वाली चंडीगढ़ पुलिस को एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार शातिर पुलिस को पूरी तरह से चुनौती देते हुए और बेखौफ होकर शहर में गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा है। मोटर साइकिल सवार शातिर आरोपी ने अब थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया। सैक्टर 37 की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहती है। शुक्रवार को देर शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर घर के पास टहल रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार शातिर आया।और मौका देखकर पीड़िता के गले में पहनी गोल्ड चैन छीन कर फरार हो गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है। जानकारी के अनुसार बता दे कि बाइक सवार शातिर आरोपी ने बीते दिन इससे पहले थाना 34 और थाना 49 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत गोल्ड चैन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम दिया है। लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। अब देखना यह होगा कि क्या यूटी पुलिस के अहम विभाग माने जाने वाले क्राइम ब्रांच,डीसीसी और ऑपरेशन सैल इस शातिर आरोपी तक पहुंच पाती है।