संजय टंडन ने शहीदों के बलिदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

चंडीगढ़ 22 मार्च,2025: Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदों के 23 मार्च को  बलिदान दिवस  की याद में चंडीगढ़ के जिला न्यायालय सेक्टर 43 में अधिवक्तओं ने 5वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गया | शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता  पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवम हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने  किया | शिविर में युवा और महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया |

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

इस अवसर पर अशोक चौहान अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, एन के नंदा पूर्व अध्यक्ष, एडवोकेट रोहित खुल्लर, राजेश शर्मा, सचिन लोहटिया, बलजीत सिंह, साहिल आनंद, तेजविंदर सिंह हुंदल, खुशविंदर सिंह जिला अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़, मीनाक्षी जुनेजा मंडल अध्यक्ष, जगदीप कुमार, सतपाल वर्मा, यशपाल यादव, प्रीति वर्मा और ललित शर्मा भी मौजूद थे।

Sanjay Tandon Inaugurated the Blood Donation Camp

रक्तदान शिविर में सभी रक्तदानियों के पास जाकर मुख्यातिथि संजय टंडन ने उनके पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया और सर्टिफिकेट आदि भी भेंट किये | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व् सुखदेव के भीतर देशभक्ति इतनी कूट कूट कर भरी हुई थी कि वे अंग्रेजी सरकार की नीवं को हिलाने के लिए हँसते हँसते फांसी पर चढ़ गए | देश की आजादी की लड़ाई में इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं ज सकता है।