सेक्टर 8, 9, 10 मार्कीटों में सोनिया सूद ने किया दौरा

Sonia Sood visited Sector 8, 9, 10 Markets
दुकानदारों की समस्याओं के हल का दिया आश्वासन
सेक्टर 8, 9, 10 की मार्केटो का होगा जीर्णोद्धार - सोनिया सूद
पंचकुला, 19 मार्च: Sonia Sood visited Sector 8, 9, 10 Markets: वार्ड 4 की पार्षद सोनिया सूद और पूर्व जिला परिषद चेयरमैन उमेश सूद ने सेक्टर 8, 9, 10 की मार्किटों का दौरा कर के दुकानदारों की समस्याओं का जायजा लिया।
सेक्टर 8 में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारी वर्ग ने सोनिया सूद से नई लाइट्स लगवाने, लाइटों को ठीक करवाने, सड़कों की मरम्मत करवाने, नया रास्ता बनाने, मार्किट में पार्किंग की सुविधा और रास्ता चौड़ा करवाने की मांग की। इस पर सोनिया सूद ने मौके पर ही लाइटों को तुरंत रिपेयर करने के आदेश दिए और बाकी सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का वायदा किया। दुकानदारों ने मार्केट में हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए सूद दंपत्ति का आभार जताया।
इसी प्रकार, सेक्टर 9 में भी दुकानदारों ने नया फुटपाथ बनाने, रेलिंग लगवाने, बंद पड़ी लाइटों को चालू करवाने और नए सार्वजनिक शौचालय को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की। इस पर सोनिया सूद ने कार्यवाही का ठोस आश्वासन दिया।
सेक्टर 10 में भी खराब लाइटों की मरम्मत, सड़कों की मरम्मत, मार्केट में नया फुटपाथ बनाने, सफाई व्यवस्था में सुधार और डोर टू डोर कूड़ा उठाने की मांग उठाई गई। सोनिया सूद ने सफाई मित्रों को मौके पर ही इस बाबत निर्देश दिए।
इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, धर्मेंद्र मित्तल, जतिन गुलाटी, अनवर खान, दिनेश सलवान, विपिन जुट्टीपाही, हरपाल मनचंदा, रमेश शम्मी और राहुल शर्मा उपस्थित रहे।