पुलिस ने लूटमार मामले में फरार दूसरे आरोपी को भी किया काबू

Police also Arrested the Second Absconding Accused
एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 500 रुपए की नकदी, आधार कार्ड की फोटो कॉफी बरामद की।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police also Arrested the Second Absconding Accused: यूटी साउथ डिविजन हरदम से एक्टिव रहने वाली थाना 31 पुलिस की टीम ने लूटमार मामले में फरार एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान राम दरबार के रहने वाले 23 वर्षीय सौरभ उर्फ काली के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 500 रुपए की नकदी के अलावा पीड़ित शिकायतकर्ता का आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि लूटमार मामले में फरार दूसरा आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उसे गिरफ्तार कर लिया।जबकि थाना 31 पुलिस ने लूटमार के मामले में एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी पहचान राम दरबार के रहने वाले विक्की उर्फ बर्फी के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी विक्की के कब्जे से एक भूरे रंग का पर्स जिसमें 800 रुपए की नकदी के अलावा शिकायतकर्ता की दो पासपोर्ट साइज फोटो बरामद की थी।अदालत ने आरोपी विक्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता हल्लो माजरा निवासी पवन कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह प्राइवेट नौकरी करता है।17 मार्च को वह अपने निजी काम से राम दरबार जा रहा था। समय करीब 4.50 बजे जब वह पोल्ट्री फार्म चौक चंडीगढ़ के पास पहुंचा तो सामने से दो युवक आए थे। और उन्होंने उसकी तलाशी ली।जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटा,एक युवक ने उसे कसकर पकड़ लिया था।और दूसरे ने उसका भूरे रंग का पर्स निकाल लिया था।जिसमें 2 हजार रुपए की नकदी,आधार कार्ड की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो थी।
थाना 31 के प्रभारी का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में आपराधिक वारदात या फिर नशीले पदार्थ शराब की सप्लाई की तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।इससे पहले भी पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले खास तौर पर नशीला पदार्थ की सप्लाई शराब की सप्लाई के अलावा जुआ सट्टा इत्यादि वारदातो को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की है।और पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों को धरपकड़ कर उन्हें जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा है। और रिकवरी भी की है। पुलिस के आला अधिकारियों के। दिशा निर्देशों के चलते उनका नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।