होली की सुरक्षा पर नाके की ड्यूटी पर तैनात दर्दनाक हादसा

Tragic Accident Occurred while on Check Post
चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल,और होमगार्ड वॉलिंटियर समेत तीन की मौत।
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Tragic Accident Occurred while on Check Post: चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल और होमगार्ड वॉलिंटियर के आलावा सिविलियन व्यक्ति ने नहीं सोचा होगा कि वीरवार की देर रात उनकी आखिरी रात होगी। इस दुनिया से चले जाएंगे।और ना ही वह अब अपने परिवार को नहीं मिल पाएंगे। जी हा एक ऐसा दर्दनाक भयानक हादसा यह बात याद दिलाता है। होली की सुरक्षा को लेकर नाका ड्यूटी कर रहे चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड वॉलिंटियर राजेश कुमार को एक तेजरफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार कर घसीटता हुआ ले गया। जिसमें एक सिविलियन व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया। जिसकी पहचान गुरुग्राम मोबाइल कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत समर्थ के रूप में हुई है। खून से बुरी तरह लथपथ तीनों जख्मियों को ईलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने कांस्टेबल, होम गार्ड वॉलिंटियर और सिविलियन समर्थ को मृत घोषित कर दिया।वही थाना 31 पुलिस ने मामले में तुंरत कारवाई करते हुए आरोपी हल्लो माजरा निवासी गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दर्दनाक भयानक हादसे की सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मौके का जायजा लिया था।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस की तरफ से होली की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए वीरवार देर रात जीरकपुर स्थित बैरियर के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस जीरकपुर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने नाके पर एक बलेनो कार को रोककर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पंजाब नंबर की ब्राउन कलर की कार जीरकपुर साइड से आई। नाके पर चैकिंग कर रहे।एक कांस्टेबल, होमगार्ड वॉलिंटियर के आलावा एक सिविलियन को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पता चला कि पकड़ा गया आरोपी कार चालक नशे में धुत था। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि मृतक कांस्टेबल के दो बच्चे है। उसकी पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत है। जबकि होमगार्ड के एक बच्चा बताया गया है ।