पुलिस ने बच्ची की कमर पर चाकू रख एक जोड़ी बाली लूटमार करने वाले आरोपी को 3 घंटे के अंदर किया काबू

Robbed a Pair of Earrings

Robbed a Pair of Earrings

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पुलिस ने बच्ची की कमर पर चाकू रख एक जोड़ी बाली लूटमार करने वाले आरोपी को 3 घंटे के अंदर किया काबू।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीनी की एक जोड़ी बाली के आलावा कमानीदार चाकू भी बरामद किया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Robbed a Pair of Earrings: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने एरिया से छठी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के कमर पर चाकू रख एक जोड़ी बाली लूटमार करने वाले आरोपी को 3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदरबार के रहने वाले 21 वर्षीय रोहन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीनी गई कानों की एक जोड़ी बाली के आलावा कमानीदार चाकू भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि की थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से बच्ची की कमर पर चाकू रख कानों की बालियां लूटमार करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड मामला एफआईआर संख्या 68/24 फरवरी 2016, धारा 61-1-14 आबकारी अधिनियम थाना 31 में मामला दर्ज पाया गया है।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक पीड़िता शिकायतकर्ता हल्लो माजरा निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वीरवार को उसकी बेटी जो छठी कक्षा में पढ़ती है। उसकी बेटी ट्यूशन से वापस आई और उसने बताया कि जब उसकी बेटी ट्यूशन से घर वापस आई तो हल्लो माजरा एक घर के पास एक अज्ञात युवक आया और उसकी कमर पर चाकू रख दिया। उक्त अज्ञात युवक ने उसके कानों से सोने की बालियां निकाल लीं।और फरार हो गया था। पुलिस ने तुंरत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 309, 351(2)(3) बीएनएस, जोड़ा गया 25-54-59 आर्म एक्ट जोड़ा गया 317(2) बीएनएस थाना 31 में मामला दर्ज किया गया था। बता दे कि थाना 31 पुलिस ने इससे पहले अलग अलग मामलो में एरिया से स्नैचिंग/लूटमार, घरों में और वाहन चोरी,जुआ,सट्टा या फिर अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों के आलावा खासतौर पर नशीले पदार्थों/शराब की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसते हुए उनकी धरपकड़ भी की है। और रिकवरी भी की ही। वही थाना 31 प्रभारी का कहने है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी एरिया में अपराधिक वारदात या फिर नशीले पदार्थों/शराब की सप्लाई की तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।