पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को किया काबू

Police Arrested Four accused in Murder Case
इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Four accused in Murder Case: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन के थाना मौली जागरा पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान मौली जागरा कांप्लेक्स के रहने वाले 24 वर्षीय मनसा राम, विपिन,संचित कुमार और शिव चंदर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ धारा 126(2), 115(2), 191(2),191(3), 190, 103(1), 351(2) बीएनएस के तहत थाना मौली जागरा में 10 मार्च को मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार आरोपी मौली जागरा स्थित वन क्षेत्र रेलवे यार्ड के पास सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना मौली जागरा के प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 9 मार्च को वह और उसके पिता देवता अपने पड़ोस में रहने वाले जन्मदिन समारोह में गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे जब उनके पिता देवता खाना खा रहे थे।तभी टेंट के पीछे से किसी ने उनके पिता को लात मारी और जांच करने पर पाया कि सागर,विपिन गब्बर, संचित नाम के कुछ युवकों और कुछ अन्य युवकों के हाथों में डंडे लिए हुए थे। और उनके पिता पर हमला कर रहे थे। इस बीच वहां लोग इकट्ठा हो गए और शुभम अपने पिता को इलाज के लिए जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ ले गए।और जहां इलाज के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने उनके पिता देवता को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा पुलिस पार्टी जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ पहुंची और तथ्यों की पुष्टि की और मृतक देवता का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया। वही थाना पुलिस ने मामले में करवाई करते हुए उक्त आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।