ऑपरेशन सैल पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह के दो आरोपी ड्रग तस्करों को किया काबू

Operation Cell Police Arrested two accused Drug Smugglers

Operation Cell Police Arrested two accused Drug Smugglers

परेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी।

पकड़ा गया एक आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सहयोगी और दूसरे आरोपी कारपेंटर को किया गिरफ्तार।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन,4 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी,एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के आलावा वारदात में इस्तेमाल एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Operation Cell Police Arrested two accused Drug Smugglers: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह के दो आरोपी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहयोगी सैक्टर 38 वेस्ट के रहने वाले दीपक थापा उर्फ कांचा जिसके खिलाफ थाना मलोया, सारंगपुर और थाना एएनटीएफ में मामले दर्ज है। आरोपी थापा के खिलाफ ट्राईसिटी क्षेत्र में अपहरण, हत्या, हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में शामिल रहा है। वही दूसरे आरोपी की पहचान मौली जागरा के रहने वाले आरोपी कारपेंटर नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन,4 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी,एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के आलावा वारदात में इस्तेमाल एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस की एसपी ऑपरेशन गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी ऑपरेशन विकास श्योकंद की सुपरविजन में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम द्वारा 7 मार्च को सैक्टर 48 स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार युवक को आते देखा।तो मोटर साइकिल सवार ने पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़ने की कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा बाइक सवार को हिरासत में ले लिया।तो उसने पॉलीथिन फेकने की कोशिश की। पॉलीथिन जांच के दौरान उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछने पर उसने अपना नाम नरेंद्र बताया। पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा, पूछताछ के दौरान नरिंदर कुमार ने खुलासा किया कि उसने उक्त प्रतिबंधित पदार्थ/ड्रग्स दीपक थापा उर्फ ​​कांचा,निवासी सेक्टर-38 वेस्ट, चंडीगढ़ से खरीदा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी नरेंद्र की निशानदेही पर आरोपी दीपक थापा सेक्टर-38 वेस्ट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4,40,000/- रुपए की ड्रग्स बरामद की। तथा धारा 29 एनडीपीएस एक्ट को उपरोक्त मामले में जोड़ा गया। आरोपी दीपक थापा उर्फ ​​कांचा हाल ही में पिछले 15-16 दिनों पहले मॉडल जेल, बरीअल से जमानत पर रिहा हुआ था। एफआईआर संख्या 01 दिनांक 16.02.2024 यू/एस 21 एनडीपीएस एक्ट पीएस-एएनटीएफ, चंडीगढ़। वर्ष 2018 में उसने अपने 3-4 गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर नयागांव से एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।  इसके अलावा वह चंडीगढ़ में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी शामिल रहा, उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 201 दिनांक 12 अक्तूबर 2017 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 506 आईपीसी, पीएस-मलोया के तहत मामला दर्ज किया गया था। 08.03.2025 को, दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और फिर 09.03.2025 को तीन दिन का और पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आगे की जांच के दौरान, आरोपी दीपक थापा उर्फ ​​कांचा की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल (देसी कट्टा) एक जिंदा कारतूस के साथ मंदिर, सेक्टर-33, चंडीगढ़ के पीछे से बरामद किया गया और वर्तमान मामले में धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया है।पुलिस ने आरोपी नरेंद्र के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, आरोपी दीपक थापा के कब्जे से 4,40,000/- रुपए ड्रग मनी के आलावा एक देसी पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किया।पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियो को 11 मार्च को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।