एसडीपीओ साउथ की की टीम को बड़ी सफलता

SDPO South's Team got a big Success

SDPO South's Team got a big Success

पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में बंटी बबली समेत दो आरोपियों को किया काबू।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन के अलावा पर्स बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़: SDPO South's Team got a big Success: यूटी साउथ डिविजन की थाना 34 पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में बंटी बबली समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीना गया पर्स और मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़े गए आरोपियो की पहचान सेक्टर 60 मोहाली निवासी 34 वर्षीय चमनदीप सिंह और एक महिला के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक पता की की थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से स्नैचिंग करने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पूरी रिकवरी कर ली है।

एसडीपीओ साउथ की एरिया के लोगों से अपील

एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह ने एरिया के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों के आसपास और पिछली साइड सीसीटीवी कैमरो के साथ पूरी तरह से कवर करे। ताकि कोई एरिया में अपराधिक वारदात को अंजाम देता हो तो पुलिस के लिए आसानी हो जाती है। सीसीटीवी कैमरो को पूरी तरह से एरिया को कवर करे।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार पीड़िता महिला सैक्टर 34 निवासी ने पुलिस को बताया कि वह 9 मार्च धार्मिक स्थल से आकर घर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह सैक्टर 34 स्थित माता राधा मंदिर के पास पहुंची तो इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार महिला समेत दो आरोपी आए। और महिला ने पीड़िता का पर्स छीन लिया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में करवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपियों को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।