चंडीगढ़ में प्राइवेट बस पर हमला; गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर दिखा, गुंडों ने लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए, सामने आया VIDEO, दहशत

Chandigarh Private Bus Attack Video Crime News Update

Chandigarh Private Bus Attack Video Crime News

Chandigarh News: चंडीगढ़ में गुंडागर्दी का आलम बढ़ता जा रहा है। शरारती तत्वों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उनमें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। अब एक बार फिर चंडीगढ़ के सेक्टर-52 में गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर देखने को मिला है। यहां एक प्राइवेट बस पर हमला किया गया। 10 से 12 गुंडों ने बस पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाए। उन्होंने बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस पूरे उत्पात का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, काफी देर तक ये उत्पात चलता रहा। गुंडे पूरी तरह से बेखौफ थे।

बस को क्यों बनाया निशाना?

सेक्टर-52 में इस प्राइवेट बस को निशाना क्यों बनाया गया और बस में घटना के वक्त लोग मौजूद थे या नहीं? इसे लेकर अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है। इस संबंध में जैसे कोई अपडेट हमें मिलता है। हम इस खबर में उसे जोड़ेंगे। घटना को लेकर पुलिस से विस्तार से जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, चंडीगढ़ जैसे शहर में इस घटना ने हैरान कर दिया है। लोग दहशत में हैं।

ज्ञात रहे कि, इससे पहले हाल ही में चंडीगढ़ के सेक्टर-56 में पथराव की भयावह घटना देखने को मिली थी। यहां रिहायश इलाके के बीच पार्क में युवाओं के 2 गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले। उनके हाथ में रॉड-डंडे भी थे। वह बिलकुल बेखौफ नजर आ रहे थे। दिनदाहड़े उन्होंने यह उत्पात मचाया। जिसका वीडियो भी सामने आया था। इस घटना के वक्त आसपास के लोग ख़ासी दहशत में आ गए और डर के मारे अपने घरों के अंदर घुसे रहे।

लोगों का कहना था कि, ये चंडीगढ़-मोहाली बार्डर का इलाका है। पुलिस इलाके में ध्यान नहीं देती है और न ही कोई सख्त एक्शन लेती है। पुलिस के इस रवैये की वजह से ही ऐसे उत्पाती लोगों के हौंसले बढ़े हुए हैं और इस तरह की घटना सामने आ रही है।

यह पढ़ें-

चंडीगढ़ में युवाओं के 2 गुटों में ईंट-पत्थर चले; बेखौफ हो दिनदाहड़े करते रहे पथराव, हाथ में रॉड-डंडे दिखे, दहशत में आए लोग घरों में घुसे