चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर भीषण जाम से त्राहि-त्राहि; जाम के झाम में फंसकर हांफे लोग, बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से रुका ट्रैफिक, कई रूट डायवर्ट

Chandigarh-Zirakpur Heavy Traffic Jam Due To Police Barricading For Farmers Protest
Chandigarh Zirakpur Traffic Jam: किसानों के आज चंडीगढ़ कूच को लेकर पंजाब के साथ लगते सभी एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात है। किसानों को चंडीगढ़ में आने से रोकने के लिए जबरदस्त घेराबंदी की गई है। जहां इस सबके बीच चंडीगढ़ आने वाले रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। सबसे भीषण जाम चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-अंबाला और पटियाला रूट वाले इस हाईवे पर 1 से 2 किलोमीटर तक वाहन जाम में फंसे हुए हैं।
जाम के झाम में फंसकर हांफे लोग
स्थिति यह है कि, जाम के झाम में फंसकर लोग हांफे हुए देखे जा रहे हैं। जाम में वाहनों के साथ फंसे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। काफी समय में वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ पा रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि, इस जाम से वह बेहद तंग आ गए हैं। आखिर कब तक वह रुके रहें। यह बर्दाश्त के बाहर है। लोगों ने कहा कि, किसी को समय से ड्यूटी पहुंचना है, किसी को अस्पताल जाना है तो कोई अन्य जरूरी काम से घर से निकला है। लेकिन वह जाम में फंसकर वहां पहुंच ही नहीं पा रहा है।
चंडीगढ़-जीरकपुर हाईवे पर भीषण जाम से त्राहि-त्राहि #ChandigarhZirakpur #ChandigarhTrafficJam #TrafficJam #ZirakpurTraffic #HeavyTraffic #FarmersProtest pic.twitter.com/I9NyUpELP0
बॉर्डर पर बैरिकेडिंग से रुका ट्रैफिक
बुधवार सुबह से ही चंडीगढ़ में पंजाब के साथ लगते सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जहां ऐसे में बैरिकेडिंग के बीच कुछ जगह छोड़कर वाहनों को एक-एक कर चंडीगढ़ की ओर निकाला जा रहा है। जिसके कारण जीरकपुर-चंडीगढ़ बार्डर पर ट्रैफिक की गति और धीमी हो रखी है। इसके साथ ही सीमा पर कई वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। बहराल लोगों को यही सलाह है कि, अगर वह चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं तो वे घर से निकलते समय पहले रूट पर ट्रैफिक चेक कर लें।
यह भी पढ़ें
चंडीगढ़ पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए
चंडीगढ़ की ओर किसानों के मार्च के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने लगभग 12 रूट डायवर्ट किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने एक दिन पहले ही ट्रैफिक डायवर्जन के जानकारी दे दी थी। वहीं भारी जाम को लेकर चंडीगढ़ SP गीतांजलि खंडेलवाल ने कहा कि, हम रूट डायवर्जन के लिए प्रयास कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम असुविधा हो। लेकिन जहां भी हमें संदेह है कि हमारी जांच के कारण ट्रैफिक जाम हो सकता है, हमने ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया है।
इन रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट
#TrafficAdvisory #TrafficAlert:-
In view of special arrangements, traffic movement on certain roads in Chandigarh will be regulated on 05.03.2025 to ensure smooth vehicular flow and public safety. Zirakpur Barrier, Faidan Barrier
Dividing road of Sector 48/49, Sector 49/50, pic.twitter.com/XdwxdBUxuG