नवचयनित व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने माता मनसा देवी मंदिर में नवाया शीश

The newly elected President of the Chamber of Commerce paid his obeisance at the Mata Mansa Devi Tem

The newly elected President of the Chamber of Commerce paid his obeisance at the Mata Mansa Devi Tem

The newly elected President of the Chamber of Commerce paid his obeisance at the Mata Mansa Devi Temple- पंचकूला। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के नवचयनित अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने श्री माता मनसा देवी में शीश नवाया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मंडल के सदस्य और जानकार मौजूद थे। संजीव चड्ढा ने कहा कि श्री माता मनसा देवी नई ऊर्जा, स्फूर्ति और मंगल प्रदान करने वाली मां हैं, जो सब का भला करती हैं। संजीव चड्ढा यहां से सकेतड़ी स्थित शिव मंदिर भी गए। उन्होंने वहां महादेव की आराधना की। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के व्यापारियों के उत्थान के लिए उन्होंने भगवान के सामने शीश नवाकर आशीर्वाद लिया है। चंडीगढ़ में व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए वह प्रशासन के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे।