ऑपरेशन सैल पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को किया काबू

Operation Cell Police Arrested the Accused

Operation Cell Police Arrested the Accused

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Operation Cell Police Arrested the Accused: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल पुलिस ने चोरी के मोटर साइकिल पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 35 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसपी ऑपरेशन गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते ऑपरेशन के डीएसपी विकास श्योकंद की सुपरविजन में ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम द्वारा 2 मार्च को सैक्टर 26 स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान एक मोटर साइकिल चालक आया।पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोककर पूछताछ के दौरान मोटर साइकिल के कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बाइक सवार ने पुलिस को बताया कि उसके पास चोरी की मोटर साइकिल है।और मोटर साइकिल पर जाली नबर प्लेट लगा रखी है। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने हाल ही में एक आरोपी को चोरी के एक्टिवा स्कूटर समेत गिरफ्तार किया था।