एसीपी के बेटे की धू धू कर जली कार

ACP's son's car burnt to ashes

ACP's son's car burnt to ashes

हाउसिंग बोर्ड लाइटपॉइंट पर हुई घटना

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। ACP's son's car burnt to ashes: 
हाउसिंग बोर्ड चौक पर पंचकूला के एसीपी के बेटे की इनोवा कार में अचानक आग लग गई। दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हादसे के बाद एसीपी शुक्रपाल का परिवार सदमे में है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसीपी का बेटा अंकुर वीरवार शाम सवा 7 बजे अपने ड्राइवर के साथ चंडीगढ़ से पंचकूला की ओर आ रहा था। हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर रेड लाइट थी। इतने में ड्राइवर ने गाड़ी से धुआं निकलते देख नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। कुछ देर के बाद गाड़ी से आग की लपटें निकलने लगी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी में आग फैल गई। इस घटना की सोचना मिलते ही मनीमाजरा फायर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई।