चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली को प्वाइंट ऑफ कॉल घोषित किया जाए: तिवारी

Chandigarh International Airport, Mohali should be declared point of call

Chandigarh International Airport, Mohali should be declared point of call

Chandigarh International Airport, Mohali should be declared point of call- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट को प्वाइंट ऑफ कॉल घोषित करने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर जोर दिया कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर सके लिहाजा इसको प्वाइंट ऑफ कॉल घोषित किया जाए।

केंद्रीय मंत्री को सांसद तिवारी ने लिखा कि मोहाली में स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पंजाब, हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश के लोगों को सेवाएं देता है। तीनों राज्यों से बड़ी  तादाद में लोग विभिन्न देशों को अपने काम और टूरिज्म के लिहाज से जाते हैं।

बड़े अफसोस की बात है कि इस एयरपोर्ट को अभी तक इंटरनेशनल एयरलाइंस  के लिये प्वाइंट ऑफ कॉल एयरपोर्ट घोषित नहीं किया गया है। इसकी वजह से यह बाईलेट्रल ऑफर लिस्ट में नहीं है जो कि किसी विदेशी एयरलाइंस को संचालित करने के लिये पहली शर्त है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस एयरपोर्ट को दिल्ली, मुंबई, कोलकात्ता, चेन्नई जैसे देश के अन्य 18 एयरपोर्ट की तर्ज  पर प्वाइंट ऑफ कॉल एयरपोर्ट घोषित किया जाए ताकि यहां भी बाईलेट्रल ऑफर लिस्ट में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित किया जा सके।