सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में आरोपी जेई को किया काबू

CBI arrested the accused JE on the charge of bribery

CBI arrested the accused JE on the charge of bribery

CBI arrested the accused JE on the charge of bribery- चंडीगढ़। मंगलवार को सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में आरोपी बिजली कर्मी जेई को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने रिश्वत के पैसे आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक पता चला कि मणिमाजरा स्थित विभाग में तैनात आरोपी काम करवाने के नाम पर शिकायत कर्ता से 30 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत सीबीआई को दी गई थी। सीबीआई ने ट्रैप लगाकर आरोपी कर्मी को रिश्वत की रकम समेत गिरफ्तार कर लिया।