चंडीगढ़ में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला:बचाव में आए कुत्ते की हत्या, गाड़ी में की तोड़फोड़, पता पूछने आए थे हमलावर

Axe attack on youth in Chandigarh

Axe attack on youth in Chandigarh

Axe attack on youth in Chandigarh- चंडीगढ़ स्थित डड्डूमाजरा में एक युवक पर वहीं के रहने वाले कुछ युवकों ने हमला कर दिया। उनके हाथों में कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियार थे। बीच बचाव करने आए युवक के कुत्ते को भी बड़ी ही बेरहमी से पीटा, जिसके बाद कुत्ते की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।आरोपियों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी और छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं, घायल को इलाज के लिए सेक्टर-16 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने डड्डूमाजरा निवासी घायल आदी की शिकायत पर गोलू और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक आदी के पेट पर गहरे जख्म हैं। जिसके कारण पेट में कई टांके लगाए गए हैं।

मकान नंबर पूछने के बहाने रोका

डड्डूमाजरा निवासी अंशु ने बताया कि वह बाहर से लौट रहे थे। जैसे ही वह डड्डूमाजरा पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनसे मकान नंबर पूछना शुरू कर दिया। जब उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। उनके हाथों में तेजधार हथियार थे। जिससे साफ था कि वे पहले से ही हमला करने की योजना बनाकर आए थे।

गली में घूम रहे कुत्ते को मार डाला

घायल आदी के पिता रमेश कुमार ने बताया कि पहले अंशु पर हमला हुआ और फिर वही हमलावर अपने साथियों को बुलाकर उनके घर के बाहर पहुंचे। उन्होंने दो लड़कों का पता पूछने के बाद हमला कर दिया और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, उन्होंने गली में एक कुत्ते पर भी तेजधार हथियार से हमला कर उसे मार डाला।