निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Under the third phase of 'Project Amrit' of Nirankari Mission, two branches of Chandigarh Zone

Under the third phase of 'Project Amrit' of Nirankari Mission, two branches of Chandigarh Zone

Under the third phase of 'Project Amrit' of Nirankari Mission, two branches of Chandigarh Zone- मोहालीI संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण के अंतर्गत परम श्रद्धेय सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य से आज मोहाली में सेक्टर 74 शहीद उधम सिंह कॉलोनी के साथ लगते दो बरसाती नालों पर  सफाई अभियान चलाया गया जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी. निरंकारी जी ने क्षेत्रीय संचालक श्री करनैल सिंह जी, संयोजक श्रीमती डॉ जे. के. चीमा, एवं TDI-CITY के मुखी श्री गुरप्रताप सिंह की उपस्थिति में किया।

यह जानकारी देते हुए संत निरंकारी मिशन ब्रांच मोहाली फेस 6 की संजोयक डॉ जे.के. चीमा जी और ब्रांच टी डी आई सिटी के मुखी महात्मा गुरप्रताप सिंह जी ने बताया की इस प्रोजेक्ट के तहत दोनों ब्रांचों के सेवादार सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक सेक्टर 74 के साथ लगते बरसाती नाले में दो अलग अलग नालों  की सफाई की गयी । 

 इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण प्राप्त हो सके। मोहाली ब्रांच के संयोजक डॉक्टर जे के चीमा जी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। 

इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे।

इस अवसर पर विशेष रूप से आए संत निरंकारी मिशन  चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने बताया कि यह वृहद अभियान आज देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया ।

श्री ओ पी निरंकारी जी ने आगे बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर यही प्रेरणा देते हैं कि हम इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। यह अभियान उसी संकल्प का एक साकार स्वरूप है, जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा

इस महाअभियान की यह अभूतपूर्व व्यापकता इसे एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावशाली रूप से जन-जन तक पहुंचेगा।