चंडीगढ़ में युवाओं के 2 गुटों में ईंट-पत्थर चले; बेखौफ हो दिनदाहड़े करते रहे पथराव, हाथ में रॉड-डंडे दिखे, दहशत में आए लोग घरों में घुसे

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News

Chandigarh Ruckus Video: चंडीगढ़ से आएदिन युवाओं का हुड़दंग और हंगामा सामने आ रहा है। जहां इसी कड़ी में अब सेक्टर-56 में युवाओं द्वारा पथराव की भयावह घटना देखने को मिली है। यहां रिहायश इलाके के बीच पार्क में युवाओं के 2 गुटों में जमकर ईंट-पत्थर चले। उनके हाथ में रॉड-डंडे भी थे। वह बिलकुल बेखौफ नजर आ रहे थे। दिनदाहड़े उन्होंने यह उत्पात मचाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं पुलिस तक ये मामला पहुंचा है। पुलिस ने जांच और कार्रवाई की बात कही है।

दहशत में आए लोग घरों में घुसे

जिस तरह से युवाओं के 2 गुटों में ईंट-पत्थर चल रहे थे। उसे देखकर आसपास के लोग ख़ासी दहशत में आ गए और डर के मारे अपने घरों के अंदर घुसे रहे। इस घटना के बाद से लोग और खासकर बच्चे काफी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि, ये चंडीगढ़-मोहाली बार्डर का इलाका है। पुलिस इलाके में ध्यान नहीं देती है और न ही कोई सख्त एक्शन लेती है। पुलिस के इस रवैये की वजह से ही ऐसे उत्पाती लोगों के हौंसले बढ़े हुए हैं और इस तरह की घटना सामने आ रही है।

ज्यादा जानकारी का इंतजार

फिलहाल इस घटना को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। किस वजह से युवाओं के गुट भिड़े, क्या रंजिश रही? इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है।

ये तस्वीरें

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News

Chandigarh Sector-56 Ruckus Stone Pelting Video Crime News