चौथे क्षेत्रीय गृह सम्मेलन में हरित इमारतों और ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढांचे की भूमिका पर हुई चर्चा

4th Regional Home Conference

4th Regional Home Conference

चंडीगढ़, 17 फरवरी। 4th Regional Home Conference: एकीकृत आवास मूल्यांकन के लिए ग्रीन रेटिंग (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटिड हैबिटेट असेसमेंट) का चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन चंडीगढ़ में संपन्न हुआ। सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत रूप से सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन "निर्मित पर्यावरण में जलवायु कार्रवाई में तेजी लाना" थीम आयोजित हुआ, जिसमें जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्थायी समाधान और अभिनव दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके साथ ही  भविष्य में हरित इमारतों और ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढांचे की भूमिका पर चर्चा की गई। 

संजय टंडन ने बताया कि गृह परिषद को 'भारत में ग्रीन बिल्डिंग के लिए राष्ट्रीय रेटिंग सिस्टम' के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसे द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) द्वारा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से विकसित किया गया है। गृह परिषद नई इमारतों और रेट्रोफिट के लिए 'GRIHA रेटिंग प्रमाणन' जारी करती है और 'गृह प्रमाणन' जारी करने से संबंधित गतिविधियां करती है। भारत सरकार ने भी 'गृह' को जलवायु परिवर्तन को कम करने के अपने दायित्वों के तहत आवासों से ग्रीनहाउस गैस में कमी का मूल्यांकन करने के लिए एक उपकरण के रूप में मान्यता दी है