महापौर ने 12 उप-समितियों का किया गठन
- By Vinod --
- Tuesday, 11 Feb, 2025
![Mayor formed 12 sub-committees](https://www.arthparkash.com/uploads/harpreetbabla.gif)
Mayor formed 12 sub-committees
Mayor formed 12 sub-committees- चंडीगढ़। शहर की मेयर श्रीमती. हरप्रीत कौर बबला ने आज 12 उप-समितियों का गठन किया, जिनमें सडक़ समिति, जल आपूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति और गृह कर मूल्यांकन समिति सहित मानदंडों के तहत तीन वैधानिक समितियां शामिल हैं। सडक़ समिति में दलीप शर्मा, राजिंदर कुमार शर्मा, श्रीमती सरबजीत कौर, महेशिंदर सिंह, गुरचरणजीत सिंह, सुमन देवी, मनौर, निर्मला देवी, डॉ. नरेश पंचाल शामिल हैं। इसी प्रकार जलापूर्ति एवं सीवरेज निपटान समिति में सरबजीत कौर, गुरचरणजीत सिंह, कंवरजीत सिंह, कुलजीत सिंह संधू, सौरभ जोशी, प्रेम लता, जसबीर सिंह (वार्ड नं. २४, दर्शन, सतिंदर सिंह सिद्धू शामिल हैं।
गृह कर निर्धारण समिति में डॉ. रमणीक सिंह बेदी, अनूप गुप्ता, गुरबक्श रावत, जसमनप्रीत सिंह, राजिंदर कुमार शर्मा, अंजू कत्याल, दमनप्रीत सिंह, तरुणा मेहता, अमित जिंदल शामिल हैं। इसी प्रकार स्वच्छता समिति में मनोज सोनकर, हरजीत सिंह, लखबीर सिंह, दलीप शर्मा, बिमला दुबे, योगेश ढींगरा, पूनम, निर्मला देवी व गीता चौहान शामिल हैं।
इसी प्रकार प्रवर्तन समिति में राजिंदर कुमार शर्मा, कंवरजीत सिंह, श्रीमती बिमला दुबे, गुरचरणजीत सिंह, गुरबक्श रावत, नेहा, योगेश ढींगरा, जसबीर सिंह (वार्ड नं. 24), व धरमिंदर सैनी शामिल हैं। अग्निशमन एवं आपातकालीन समिति में महेशिंदर सिंह, गुरबक्श रावत, जसमनप्रीत सिंह, अनूप गुप्ता, कुलजीत सिंह संधू, राम चंद्र यादव, कुलदीप कुमार, सचिन गालव व मोहिंदर कौर शामिल हैं।
पर्यावरण एवं नगर सौंदर्यीकरण समिति में गुरप्रीत सिंह, महेशिंदर सिंह, जसमनप्रीत सिंह, राजिंदर कुमार शर्मा, हरदीप सिंह, प्रेम लता, जसबीर सिंह (वार्ड नं. 21), जसबीर सिंह (वार्ड नं. 24), व उमेश घई शामिल हैं। इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण समिति में प्रेम लता, श्रीमती गीता चौहान, सरबजीत कौर, श्रीमती बिमला दुबे, सुमन देवी, पूनम, श्रीमती जसविंदर कौर, अंजू कत्याल व तरुणा मेहता शामिल हैं। इसी प्रकार विद्युत समिति में कंवरजीत सिंह, अनूप गुप्ता, कुलजीत सिंह संधू, महेशिंदर सिंह, सौरभ जोशी, नेहा, दमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व अनिल मसीह शामिल हैं।
गांव, कॉलोनी एवं स्लम विकास समिति में कुलजीत सिंह संधू, बिमला दुबे, हरजीत सिंह, मनोज सोनकर, लखबीर सिंह, मनौर, जसविंदर कौर, निर्मला देवी व सतिंदर सिंह सिद्धू शामिल हैं। दिन बाजार और अपनी मंडी समिति में लखबीर सिंह, हरजीत सिंह, मनोज सोनकर, कंवरजीत सिंह, बिमला दुबे, मनौर, योगेश ढींगरा, गुरप्रीत सिंह व डॉ. नरेश पंचाल शामिल हैं। जबकि कला, संस्कृति एवं खेल समिति में अंजू कत्याल, सौरभ जोशी, सरबजीत कौर, हरदीप सिंह, राम चंद्र यादव, कुलदीप कुमार, सचिन गालव, श्रीमती दर्शन, व मोहिंदर कौर शामिल हैं।