शहर में गूंजा नौकरी दो नशा नहीं का नारा

Slogan of give jobs not drugs

Slogan of give jobs not drugs

बेरोजगारी और नशाखोरी के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन 
 मोदी व भाजपा की कुरीतियों के ख़िलाफ़ हजारों युवा उतरे सड़को पर !

चंडीगढ़ : Slogan of give jobs not drugs: रविवार को चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक लुबाना की अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने नौकरी दो नशा नही की मांग को लेकर भाजपा कार्यलय कमलम  का घेराव किया। 
जिसमे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब  ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एच एस लकी, उप अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ,प्रदेश महासचिव लव कुमार सहित पूरे शहर से बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। ।यूथ कांग्रेस ने सेक्टर 35 में  विरोध प्रदर्शन किया और रैली के रुप मे कमलम की तरफ कूच किया  जहां पहले से मौजूद भारी पुलिस ने बैरिकेटिंग पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रोक दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने जम कर लठिया बरसाई व पानी की तेज  बोछारो का इस्तेमाल किया।पुलिस की इस कार्रवाई से सेकड़ो कार्यकर्ता घायल हुए ।

Slogan of give jobs not drugs

वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र निर्माण की बात करती है और भाजपा स्वयं के निर्माण की। युवाओं को रोजगार चाहिये नशा नहीं। नशे के खिलाफ कार्रवाई करने और युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर भाजपा कार्यलय का घेराव करा है । यदि जल्द ही नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से बडा आंदोलन किया जायेगा ।

मोदी सरकार द्वारा अमरिका के आगे घुटने टेकने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष उदेभान चिब ने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी इस हरकत से भारत का सिर पूरे विश्व में झुकाया है ।जहाँ देश के बेटो को बेडियो व हथकरियों में जकड़ कर पंजाब की पावन धरती पर उतारा गया ये लोग रोजगार की तलाश में विदेश गए थे क्योंकि भाजपा सरकार रोजगार के मुदे पर घुटने टेक चुकी है ।पर पंजाबियो के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कांग्रेस बरदाशत नहीं करेगी ।पंजाब की इस धरती ने  95 सिर देश की आजादी के लिए दिए व  2300  से अधिक पंजाबियों ने काले पानी की सजा हस्ते हस्ते क़बूल की । आज दुबारा यह दृश्य देख कर अंग्रेजों के वक़्त की याद ताज़ा हो गई की शायद हम आज भी ग़ुलाम है ।

उन्होंने कहा राहुल गांधी ने संसद में आवाज उठाई युवाओं के लिए। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने रोजगार को लेकर आवाज क्यों नहीं उठाई।  मैन्युफैक्चरिंग फैक्टरीज हर प्रदेश में आकर नए रोजगार पैदा कर सकती है।  जब पता है एआई एक नया अविष्कार है, उन सभी टेक्नोलॉजी का सेंटर हमें बनाना चाहिए।  आज हमें नए उद्योगों की तरफ नई टेक्नोलॉजी की तरफ पॉलिसी मेकिंग पर ध्यान देना चाहिए। नौजवानों की भागीदारी रहेगी तो देश सुरक्षित होगा। नौजवानों की भागीदारी रहेगी तो देश संपन्न होगा, यही लड़ाई हम लड़ रहे हैं

Slogan of give jobs not drugs

एच एस लकी ने कहा की भाजपा पिछले दस साल से ग़रीब कॉलोनी निवासियों का शोषण कर रही है ।वोट के लालच में झूठे लड्डू तक बांट दिए गए की आपको पुनर्वास कालोनियों का मालिकाना हक दे दिया गया है ।पूर्व सांसद किरण खेर ने तो 18 अगस्त 2017 को यूटी गेस्ट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस करके एक कागज दिखाया था और घोषणा की थी कि कालोनी के लोगों को मालिकाना हक दिला दिया गया है। खूब नारेबाजी हुई थी और मिठाइयां बांटी गई थीं। इसके ठीक 6 साल बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  ने भी दावा किया कि कालोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिला दिया गया है। पार्टी ऑफिस में मिठाइयां बांटी गई। कई कालोनियों में इसके लिए धन्यवाद कार्यक्रम भी किए गए पर सब झूठ निकला व गुरप्रीत गाबी ने कहा की भाजपा की सचाई  तब सामने आई जब सांसद मनीष तिवारी ने सदन में सवाल किया कि पुनर्वास कालोनियों का मालिकाना हक कब मिलेगा, चंडीगढ़ में मेट्रो कब चलेगी, जिन गावों की जमीन पर चंडीगढ़ बसा है उनका लाल डोरा कब बढ़ेगा तब भाजपा का चेहरा  बेनकाब हो गया जब ग्रह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा की एसी कोई भी योजना केद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नहीं की है व न ही मेट्रो चलाने का प्रस्ताव पिछले दस सालों में रखा गया और न ही मालिकाना हक देने का कोई प्रावधान है ,न ही मास्टर प्लेन के मुताबिक लाल डोरा बढ़ाने का कोई प्रावधान है ।

ईस मौके पर  सीनियर डिप्टी  मेयर जसबीर सिंह  बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और युवा कांग्रेस के उपअध्यक्ष सचिन गालव, रॉबी, सुखदेव सिंह, भानु प्रिया, महासचिव कपिल चोपड़ा , आशु वैद, शुभम्, यतिन, रियाज़, ख़ुशबू, विक्रमजीत, सुनील यादव, संदीप , अरदास,माध्वी दूबे, दीपक जैसवाल, पारुल, ज़िला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, प्रकुल, रवि राणा, अमित कुमार, विकास खन्ना, वार्ड अध्यक्ष रवि, रोहन,संजय वर्मा,विक्रमजीत,रवींद्र,तरुण, दिलशाद, गोल्डन,अमन, सुनील, शद्दन,विशाल, कुणाल, मोनू मौजूद रहें।