चंडीगढ़ पुलिस ने 10 साल पुराने मामले का आरोपी पीओ गिरफ्तार किया
![Chandigarh Police Arrested PO](https://www.arthparkash.com/uploads/9209d405-6415-4e42-abe5-0db2b48561d5.jpg)
Chandigarh Police Arrested PO
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी,सेंधमारी,स्नैचिंग और एनडीपीएस एक्ट के 10 मामलों में शामिल पाया गया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Chandigarh Police Arrested PO: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल ने 10 साल पुराने मामले का आरोपी पीओ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी पीओ की पहचान डीएमसी कॉलोनी के रहने वाले मलकीत के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कुल अलग अलग थानों में 10 मामले दर्ज है। जिसमें चोरी,सेंधमारी,स्नैचिंग और एनडीपीएस एक्ट का मामला है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 10 साल पुराने मामले का आरोपी पीओ मोहाली स्थित बनूड में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी इस वक्त पंजाब के बनूड में रह रहा था।और बीसी की सूची में है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।