कैबवाला में सर्विस स्टेशन की पिछली साइड कूड़े के पास शैल मिलने से हड़कप, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, सेना को बुलाया

Garbage at the back side of the service station in Cabwala

Garbage at the back side of the service station in Cabwala

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Garbage at the back side of the service station in Cabwala: शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया।जब थाना 3 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत कैबवाला में सर्विस स्टेशन की पिछली साइड कूड़े के पास शैल मिला।मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर,एसडीपीओ सेंट्रल उदय पाल सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।और घटना स्थल का पूरी तरह से मुआयाना किया। जानकारी  के मुताबिक पता चला कि शनिवार सुबह किसी राहगीर ने कैबवाला स्थित सर्विस स्टेशन की पिछली साइड कूड़े के ढेर के पास एक संदिग्ध वस्तु देख मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी।पुलिस जांच में सामने आया कि यह शेल काफी पुराना हैं। पुलिस ने सुरक्षा के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा। कवर कर दिया गया है।वही पुलिस ने मामले के बारे में सेना को सूचित कर दिया गया।सेना शैल को निष्क्रिय करने के लिए अपने कब्जे में लेगी।और दूर जाकर एक गड्ढा खोद कर और उसमें रेत की बोरियां आसपास रखी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया करने के बाद डिफ्यूज किया जाएगा।इस तरह के शैल पहले भी कई बार शहर में मिल चुके है।