महर्षि दयानंद जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा आयोजित
Maharishi Dayanand's Birth Anniversary
- चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, रोपड़ डेराबस्सी, और सूरजपुर के डीएवी एवं आर्य शिक्षण संस्थाओं ने बढ़ चढक़र लिया भाग
- आर्य समाज -16 में शोभायात्रा हुई सम्पन्न
चंडीगढ़। Maharishi Dayanand's Birth Anniversary: केंद्रीय आर्य सभा के तत्वावधान में और प्रधान रविंद्र तलवाड़ के मार्गदर्शन में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वें जन्मोत्सव एवं आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस का आयोजन सेक्टर 7 स्थित आर्य समाज में बड़े धूमधाम से किया गया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा का शुभारंभ चंडीगढ़ ओलिपिंक एसोसिएशन के महासचिव एवं आर्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता राहुल तलवाड़ ने प्रिंसिपल आरसी जीवन, बीसी जोसन, आचार्य अंकित प्रभाकर, योगराज चौधरी, प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा की उपस्थिति में ओम ध्वज दिखाकर रवाना किया।
यह शोभा यात्रा आर्य समाज सेक्टर 7 से आरंभ हुई। इसमें चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, रोपड़ डेराबस्सी, और सूरजपुर के डीएवी एवं आर्य शिक्षण संस्थाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान आर्य शिक्षण संस्थाओं व आर्य समाजों ने बड़ी मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कीं। इसमें वैदिक धर्म के प्रति आस्था को विशेष रूप से दर्शाया गया। स्वामी दयानंद, वेद, यज्ञ, देशभक्ति, गुरु परंपरा, आयुर्वेद, डीएवी और आर्य समाज के योगदान और स्वच्छ पर्यावरण पर विशेष रूप से झांकियों को केंद्रित किया गया था। इस शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़ों पर सवार युवतियां हाथों में ओम पताका लिए जय उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रही थीं।
शोभायात्रा आर्य समाज, सेक्टर 7-बी, चंडीगढ़ से प्रारम्भ होकर, सेक्टर 7 की मार्केट के सामने से होती हुई, पेट्रोल पंप से बाँई ओर मुड़कर, सेक्टर 7 एवं 8 के बीच की सड़क से मध्य मार्ग पार करके, सीधे सेक्टर 19 एवं सेक्टर 18 के बीच की सड़क से आगे बढ़ते हुए, लाइट प्वाइंट से दाईं ओर मुड़कर, सेक्टर 18 की मार्केट और टैगोर थिएटर के आगे से होते हुए सीधे चलकर, सेक्टर 17 की रेड लाइट से दाहिनी ओर मुड़कर, नीलम थिएटर के पीछे से होते हुए, एमसी ऑफिस के साथ से मुड़कर लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16 में प्रवेश कर, रोज गार्डन और शांतिकुंज के बीच से होते हुए, राजकीय मॉडल स्कूल, सेक्टर 16 एवं मार्केट के आगे से होते हुए आर्य समाज मन्दिर सैक्टर 16 में सम्पन्न हुई।
आर्य समाज-16 ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा में काफी संख्या में वैदिक साहित्य भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। केंद्रीय आर्य सभा के मंत्री योगराज चौधरी ने उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर मधु बहल, जसकिरण, रोजी शर्मा, अनुजा शर्मा, ममता गोयल, उपासना शर्मा, धर्मेंद्र जोशी, ज्योतिका आहूजा, डॉ वीबीटी मलिक, सुरेश कुमार, आशिक आर्य, सुदर्शन गर्ग आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल व अध्यापक भी मौजूद थे। यात्रा की समाप्ति पर ऋषि लंगर का आयोजन भी किया गया।