महिला को विश्वास में लेकर विश्वासघात की धोखाधड़ी
Cheating a Woman by taking her into Confidence
गोल्ड चैन और कान की बाली लेकर फरार।
धार्मिक स्थल की दीवार के साथ मिट्टी गिराओ सारे कष्ट दूर होगे।
अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Cheating a Woman by taking her into Confidence: थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत दिनदिहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया।जब तीन शातिर आरोपी एक 36 वर्षीय पीड़िता महिला को विश्वास में लेकर विश्वासघात कर पीड़िता महिला के गले में पहनी गोल्ड चैन और कान की बाली लेकर फरार हो गए।मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात तीन शातिर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक थाना 34 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि उक्त पत्ते पर अपने परिवार सहित रहती है।और हाउस वाइफ है। पीड़िता बुधवार सुबह 11 बजे अपने घर से आकर सैक्टर 45 स्थित बुडैल गांव में किसी निजी काम से आई थी।
जैसे ही पीड़िता एक धार्मिक स्थल के पास पहुंची तो वहां पर एक शख्स खड़ा था। पीड़िता को देखकर। झांसे में लेते हुए बोला कि उन पर बहुत बड़ी समस्या है।जो घर में पैसा आता है। सारा पैसा बीमारी पर खर्च हो जाता। जैसे हीं पीड़िता महिला जाने लगी तो वह शख्स बोला कि उनके उसके दुखों का निवारण उसके पास है।और बोला कि उस पर भरोसा करो। यह सुनकर पीड़िता ने अपने गले में पहनी गोल्ड चैन और कान की बाली हाथ पर रख दी।और उस शख्स ने पीड़िता के हाथ में मिट्टी रखकर कहा कि सैक्टर 45 धार्मिक स्थल दीवार के पास गिरा कर वापिस आओ।जैसे ही वह वापिस आई तो तीनों शातिर वहा से गायब थे। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात तीन शातिर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।