शराब के गोदाम पर एक्साइज का छापा, बिना बार कोड के 2411 व्हिस्की की पेटियां पकड़ी
- By Vinod --
- Saturday, 01 Feb, 2025
Excise raid on liquor warehouse
Excise raid on liquor warehouse- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने कल देर रात इंडस्ट्रियल एरिया में शराब के एक गोदाम पर छापा मारा। एक्साइज की टीम को यहां बिना बार कोड ओर होलोग्राम के विदेशी शराब की 2411 पेटी मिली। एक्साइज डिपार्टमेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर से शराब की तस्करी के लिए यह शराब की पेटियां रखी हुई है। अवैध शराब की पेटियां जब्त करने के बाद गोदाम की सील कर दिया गया है।
एक्साइज डिपार्टमेंट ने शहर से होने वाली शराब तस्करी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत डिपार्टमेंट की टीम देर रात शहर में शराब के ठेकों, बॉटलिंग प्लांट तथा गोदाम में नजर रखे हुए है। डिपार्टमेंट ने अलग-अलग एरिया के लिए विशेष टीमें बनाई हुई है। चंडीगढ़ से पंजाब हरियाणा-हिमाचल तथा अन्य राज्यों में शराब की तस्करी की जा रही थी लेकिन एक्साइज डिपार्टमेंट ने अपने अभियान से बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी जा रही है।
एक्साइज डिपार्टमेंट के अफसरों के अनुसार तस्करी में शामिल पाए गए ठेकेदारों ओर शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।