मलोया गोशाला में शॉर्टसर्किट से 8 पशुओं की मौत

8 animals died due to short circuit in Maloya Gaushala

8 animals died due to short circuit in Maloya Gaushala

लापरवाही या फिर हादसा।

चंडीगढ़। Ranjeet Shammi मलोया स्थित गोशाला में शॉर्टसर्किट से 8 पशुओं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पता चला मलोया स्थित गोशाला है।इस गोशाला में कई पशु है। शनिवार सुबह शेड में अचानक शॉर्टसर्किट हो गया। कुछ पशु बेसुध हालात में पड़े थे। पता चला कि शेड के नीचे बैठे पशु करंट की चपेट में आ गए। जिसके चलते 8 पशुओं की मौत हो गई। मामले को लेकर जांच जारी है कि गोशाला में शॉर्टसर्किट कैसे आया।या फिर किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।जांच जारी है।वही शुक्रवार देर रात को सैक्टर 40 स्थित पार्क के नजदीक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पशु की मौत हो गई। जब सुबह पशु को मृत पड़े देख लोगो ने जिसकी जानकारी निगम को दे दी है।