चंडीगढ़ मॉडल जेल में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

76th Republic Day celebrated at Chandigarh Model Jail

76th Republic Day celebrated at Chandigarh Model Jail

महानिरीक्षक (जेल) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। 76th Republic Day celebrated at Chandigarh Model Jail: रविवार को पूरे भारत वर्ष में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।वही चंडीगढ़ स्थित मॉडल जेल में भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। चंडीगढ़ के महानिरीक्षक (जेल) राजकुमार सिंह को जेल के मुख्य द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद, जेल स्टाफ और बुड़ैल में तैनात सीआरपीएफ की टुकड़ी द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।संबोधन के बाद आईजी/जेल द्वारा जेल के कर्मचारियों और कैदियों को मिठाई वितरित की गई। जेल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर कैदियों के लिए शाम के भोजन के रूप में “बड़ा खाना” निर्धारित किया।

76th Republic Day celebrated at Chandigarh Model Jail

कैदियों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जिनमें ‘बंदे मातरम...’ और ‘तेरी मिट्टी में मिल जाऊं...’ शामिल थे। इसके बाद अन्य देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। जेल की दीवारें ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठीं। क्योंकि कैदियों ने पूरे मन से कार्यक्रम में भाग लिया।इस मौके पर एडिशनल आईजी जेल कम सुपरिटेंडेंट जेल डॉक्टर पालिक अरोड़ा,एडिशनल सुपरिटेंडेंट अमनदीप सिंह,सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ नीना चौधरी,डीएसजे प्रमोद खत्री,डीएसजे प्रवीण कुमार,डीएसजे एंड असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश गोयल, सीआरपीएफ एंड अन्य जेल स्टॉफ भी उपस्थित थे। आईजी/जेल द्वारा जेल परिसर के अंदर ध्वजारोहण भी किया गया और कर्मचारियों और कैदियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।