श्री राम मंदिर की स्थापना वर्षगाँठ पर आयोजित कार्यक्रमों में संजय टंडन ने लिया भाग

Foundation Anniversary of Shri Ram Temple

Foundation Anniversary of Shri Ram Temple

श्री राम मंदिर की स्थापना वर्षगाँठ पर संजय टंडन ने सभी देशवासियों को दी बधाई
भगवान् श्री राम ने अपने जीवन में सभी पात्रों को आदर्श और विनम्र भाव से निभाया : टंडन

चंडीगढ़ 22 जनवरी, 2025: Foundation Anniversary of Shri Ram Temple: सनातन धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों सनातनी प्रेमियों के पूजनीय भगवान् श्री राम जी की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या जी में बने भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ पर चंडीगढ़ के  विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और   हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने उनमें भाग लिया और कार्यक्रमों को आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं को बधाई प्रदान की | 

Foundation Anniversary of Shri Ram Temple

कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी और पूर्व  जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया ने बताया कि चंडीगढ़  फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित शिव मानस मंदिर में  रक्तदान शिविर,सेक्टर 19, चंडीगढ़ में पालिका बाजार में भंडारे का वितरण और श्री राधा माधव मंदिर, सेक्टर 34, चंडीगढ़ में भगवान् श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया और भजन कीर्तन में भाग लिया | 

Foundation Anniversary of Shri Ram Temple

इस पावन अवसर पर संजय टंडन ने सभी देशवासियों को बधाई प्रदान की और कहा कि इस भव्य मंदिर में भगवान् श्री राम जी के बाल्य अवस्था में विराजमान स्वरूप के दर्शन करने का उनको भी सौभाग्य प्राप्त हुआ | सैंकड़ों वर्षों से ये करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा ये मंदिर है और इसके दर्शन मात्र से ही आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और आपको एक अद्भुत सुख और आनंद की प्राप्ति होती है जिसका आभास वर्णन करना कठिन है | इही के सलिए समस्त देश के लोग गत वर्ष आज ही के दिन इसके प्राण प्रतिष्ठा दिवस को अपनी श्रद्धा के अनुरूप मना रहे हैं जोकि उनकी आस्था का प्रतीक है | 

Foundation Anniversary of Shri Ram Temple

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान् श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है उनके इस अवतार से हमें दुनियावी जीवन में अपने आचार और व्यवहार को सीखने को बहुत कुछ है | उन्होंने अपने जीवन में सभी पात्रों को आदर्श और विनम्र भाव से निभाया और हम सभी लोगों के लिए अपने जीवन से सीखने के लिए बहुत कुछ प्रदान किया | भगवान् श्री राम ने बिना किसी भेदभाव के अपनी प्रजा के सभी लोगों का बराबरी से मान सम्मान और स्नेह प्रदान किया ठीक उसी प्रकार से हम सभी को भी अपने जीवन में बिना किसी भेदभाव के समूचे विश्व के प्राणियों का मान सम्मान और उनके प्रति आदर व् सत्कार का भाव रखना चाहिए | तभी हमारा जीवन सफल हो पायेगा |